लाइव सिटीज, पटना: चिराग पासवान के द्वारा अपनी ही सरकार पर दिए बयान को लेकर जीतन राम मांझी ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चिराग का राजनीतिक अनुभव बहुत छोटा है, उनके पिता का राजनीति अनुभव बड़ा था. चिराग पासवान बहुत कम दिनों से राजनीति कर रहे हैं. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति 2005 के पहले इतनी सोचने लायक भी नहीं थी, चिराग पासवान को अनुभव की कमी है.
जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को ठीक करने का काम किया गया. पहले क्राइम होने के बाद क्रिमिनल मुख्यमंत्री आवास जाते थे. चिराग पासवान को यह भी जानना चाहिए कि पहले समझौता करके क्रिमिनल के साथ उसे छोड़ दिया जाता था, अब वह स्थिति नहीं. 2020 के विधानसभा चुनाव के समय भी चिराग पासवान ऐसी कवायद कर चुके हैं. चिराग पासवान ने पहले क्या होता था, वह देखा नहीं. जब एनडीए की बैठक हो तब उन्हें बोलना चाहिए
जीतन राम मांझी ने कहा, “मुझे ख़ुशी है कि मैं बिहार में एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जो अपराध और अपराधियों से कोई समझौता नहीं करती. जो हर अपराधिक घटनाओं का ना केवल ख़ुलासा करती है बल्कि वारदातों में शामिल अपराधियों को सलाखो के भीतर भेजती है. हमें गर्व है कि बिहार में NDA नेतृत्व में सुशासन की सरकार है