HomeBiharविपक्ष पर बरसे जीतनराम मांझी - नवादा अग्निकांड में अरेस्ट होने वाले...

विपक्ष पर बरसे जीतनराम मांझी – नवादा अग्निकांड में अरेस्ट होने वाले 90 फीसदी यादव जाति के और RJD समर्थक

लाइव सिटीज, नवादा: नवादा जिले में महादलितों के घर में आग लगाए जाने के बाद ताबड़तोड़ ऐक्शन चल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधि व्यवस्था की समीक्षा की है। नवादा की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने वरीय अधिकारियों को तलब किया था। नवादा में महादलित बस्ती में हुई अगलगी की घटना मामले को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था संजय सिंह नवादा भी गए हैं। वहां वे जिला पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। जीतन राम मांझी ने एक्स पर कहा, ‘हमारे देश में विपक्ष की विचित्र लीला है, विपक्ष के लोग पहले दलितों पर अत्याचार करवातें हैं फिर उस घटना को मुद्दा बनाकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं। नवादा की घटना में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उसमें 90 फीसदी लोग एक जाति विशेष के हैं और राजद समर्थक हैं। राहुल गांधी जी अब इस पर कुछ बोलेंगें या फिर चुप्पी साध लेंगें।’

एक अन्य ट्वीट में मांझी ने यह भी कहा, ‘मैंने अभी नवादा DM और SP से बात की है। घटना में शामिल अपराधी गिरफ़्तार किए जा चुके हैं, जो फरार हैं वह भी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगें। पीड़ितों को राहत दी गई हैं,

आपको बता दें कि नवादा के कृष्णा नगर में हुई आगजनी मामले में 15 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस व मजिस्ट्रेट घटनास्थल पर कैम्प कर रहे हैं। जिला प्रशासन की टीम नुकसान का आकलन कर रही है। बता दें कि जमीन पर कब्जे को लेकर बुधवार की रात 21 घरों को दबंगों ने फूंक दिया था। इसके अलावा 13 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments