लाइव सिटीज, बांका: बिहार के बांका जिले के ढाकामोड़ मेला मैदान में आठ अप्रैल को चैती दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सांस्कृतिक समारोह का उद्घाटन करेंगे. दोनों नेता दोपहर दो बजे हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे और मंच से जनसभा को संबोधित करेंगे. आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के आगमन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है. उन्होंने कहा कि ढाकामोड़ में 2005 से चैती दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन हो रहा है और इस बार यह मेला दसवीं पूजा के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है.
आठ अप्रैल को कुश्ती प्रतियोगिता के बाद घुड़सवारी और साइकिल रेस का आयोजन किया जाएगा. ये पारंपरिक खेल मेला में आकर्षण का केंद्र होंगे और ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेंगे.