HomeBiharJEE मेंस 2024 का रिजल्ट घोषित, मेंटर्स एडुसर्व के 37 विद्यार्थियों ने...

JEE मेंस 2024 का रिजल्ट घोषित, मेंटर्स एडुसर्व के 37 विद्यार्थियों ने प्राप्त किया 99 परसेंटाईल

लाइव सिटीज, पटना: जे.ई.ई. मेन (सेशन-1) 2024 परीक्षा के घोषित परिणाम में आशा के अनुरूप मेंटर्स एडुसर्व के विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ प्रर्दशन रहा। संस्थान के निदेशक आनंद जायसवाल ने बताया की अब तक, संस्थान से 37 विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाईल एन.टी.ए. स्कोर से ज्यादा प्राप्त किया है। अब तक, 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भौतिकी, रसायनशास्त्र या गणित में 99 परसेंटाईल एन.टी.ए. स्कोर से ज्यादा प्राप्त किया है।

टाॅप परर्फोमर्स में रेगुलर क्लासरूम प्रोग्राम से आयूष रंजन ने भौतिकी में 100 परसेंटाईल प्राप्त किया है। अन्य टाॅप परर्फोमर्स में रेगुलर क्लासरूम प्रोग्राम से सोनु कुमार ने 99.46, आयूष प्रकाश ने 99.41, प्रिंस राज ने 99.41, अदिति कुमारी ने 99.31, सूजल कुमार ने 99.26, कुमार आर्यन ने 99.02, अंकुर आनंद ने 99.02 एंव विवेक कुमार ने 99.01 परसेंटाईल एन.टी.ए. स्कोर प्राप्त किया है। जायसवाल ने बताया कि रिजल्ट जानने का सिलसिला जारी है। ऐसे में टाॅप परर्फोमर्स की संख्या बढे़गी।

आनंद जायसवाल ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, उनकी टीम के अनुभवी अध्यापकों द्वारा की गई जी तोड़ परिश्रम एवं मेंटर्स की उच्च स्तरीय शिक्षण प्रणाली को दिया। मेंटर्स एडुसर्व द्वारा घोषित परिणामों में गुणवत्ता है एवं परिणामों की विश्वसनीयता मेंटर्स एडुसर्व की पहचान है।

मेंटर्स एडुसर्व द्वारा दिनांक 04 से 15 अप्रैल 2024 को आयोजित होने वाली जे.ई.ई. मेन (सेशन-2) परीक्षा तथा दिनांक 26 मई 2024 को आयोजित होने वाली जे.ई.ई. एडवांसड परीक्षा के लिए रैंक शेपर कोर्स (क्रैश कोर्स) की घोषणा की गई है। जो विद्यार्थी जे.ई.ई. मेन (सेशन-2) तथा जे.ई.ई. एडवांसड में टाॅप परसेन्टाईल के साथ-साथ टाॅप रैंक प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं, वो इस रैंक शेपर कोर्स (क्रैश कोर्स) में नामांकन लेकर लाभांवित हो सकते हैं। इस रैंक शेपर कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को रेगूलर क्लासेस, स्टडी मैटेरियल, वर्कबुक, डाउट क्लासेस, ऑनलाइन टेस्ट सीरीज, टेस्ट डिस्कशन तथा रैंक इंप्रूवमेंट पैकेज दी जाएंगी। रैंक शेपर कोर्स का बैच दिनांक 22 फरवरी 2024 से शुरू किया जा रहा है। इच्छुक विद्यार्थी इस कोर्स में कक्षा 10वीं/12वीं बोर्ड परीक्षा में प्राप्तांक या जे.ई.ई. के परफोर्मेंस के आधार पर छात्रवृत्ति के साथ डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं।

मेंटर्स एडुसर्व में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6ठवीं से 12वीं एवं 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए डायरेक्ट एडमिशन प्रक्रिया जारी है, जिसमें विद्यार्थियों को योग्यता के आधार पर छात्रवृत्ति व लगभग निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments