लाइव सिटीज, पटना: शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए जेईई मेन 2023 की परीक्षा अधिसूचना जारी हो गई है. जेईई मेन 2023 की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. पहला सत्र जनवरी 2023 में और दूसरा सत्र अप्रैल 2023 में आयोजित किया जाएगा. इस साल भी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सौंपी गई है.
एनटीए ने अधिसूचना जारी कर बताया कि पहले सत्र की परीक्षा जनवरी 2023 में होगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार, 15 दिसंबर, 2022 से शुरू हो गई है। इंजीनियरिंग दाखिलों के लिए देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
मुख्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) में दो पेपर शामिल होते हैं। पेपर 1 (बीई/बीटेक) है। एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थान (सीएफटीआई), वित्तपोषित/ मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम (बीई/बीटेक) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. वहीं, पेपर 2 बी आर्क और बी प्लानिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. इसके अलावा जेईई मेन, जेईई एडवांस्ड के लिए पात्रता परीक्षा भी है, जो कि आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
जेईई मेन-2023 के पहले सत्र में, केवल सत्र 1 दिखाई देगा और उम्मीदवार इसका विकल्प चुन सकते हैं. अगले सत्र में, सत्र 2 दिखाई देगा, और उम्मीदवार उस सत्र का विकल्प चुन सकते हैं. सूचना में उपलब्ध विवरण के अनुसार सत्र 2 के लिए आवेदन विंडो फिर से खोली जाएगी. इस संदर्भ में बुलेटिन और एक सार्वजनिक सूचना के माध्यम से अलग से अधिसूचित भी किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां जानें कब-क्या होगा?
· ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत : 15 दिसंबर, 2022 से 12 जनवरी, 2023 को सुबह नौ बजे तक
· क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट-बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 12 जनवरी, 2023 को रात 11:50 बजे तक
· परीक्षा केंद्र शहरों की घोषणा : जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में
· एनटीए की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्धता : जनवरी 2023 का तीसरा सप्ताह
· जेईई मेन परीक्षा के पहले सत्र की तिथियां : 24, 25, 27, 28, 29, 30 एवं 31 जनवरी, 2023