HomeBiharनए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल नहीं होगी जेडीयू, नीतीश कुमार...

नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल नहीं होगी जेडीयू, नीतीश कुमार के नेता मोदी सरकार पर खूब भड़क गए….

लाइव सिटीज, पटना: संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह में जेडीयू भाग नहीं लेगी. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने यह जानकारी दी है. इतना ही नहीं उन्होंने इसे लेकर पैसे की बर्बादी का आरोप भी केंद्र सरकार पर लगाया है. उन्होंने पूछा कि नया संसद भवन बनाने का औचित्य क्या है? पुरखों की विरासत को लेकर आपमें सम्मान का भाव नहीं है.

उन्होंने आरोप लगाया कि पैसों की बर्बादी की गई और वो भी ऐसे समय में जब महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की तीसरी पीढ़ी को सरकारी नौकरी में आरक्षण बिहार के सीएम नीतीश कुमार दे रहे हैं. केंद्र सरकार ने नहीं दी है. 

बता दें कि संसद के नए भवन के उद्घाटन को लेकर घमासान शुरू हो गया है. पीएम मोदी 28 मई को संसद की नई इमारत का उद्घाटन करने वाले हैं, जबकि विपक्षी दलों की मांग है कि नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराया जाए. विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने की बात कही है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments