लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव से पहले जेडीयू के निशाने पर पीएम मोदी हैं. जेडीयू ने ट्विटर पर वीडियो के जरिए पीएम पर साधा निशाना है. जेडीयू ने ट्विटर पर लिखा कि पीएम मोदी लाल किले से आखिरी बार तिरंगा फहराएंगे और उम्मीद है कि सच ही बोलेंगे. वहीं, इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी विधायक हरीभूषण ठाकुर बचोल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जब तक जीवित रहेंगे जब तक लाल किला पर झंडा फहराने का काम करेंगे और आने वाले 50 वर्षों तक बीजेपी लाल किला पर झंडा फहराने का काम करेगी. यह लोग सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, लेकिन इनका सपना पूरा नहीं होने वाला है.
जेडीयू ने अपने ट्वीट के जरिए कही है और जो बीजेपी घमंडियां रूप में कह रही है कि हम आने वाले 50 वर्षों तक लाल किला पर झंडा लहराएंगे. JDU की बात से मैं इत्तेफाक रखता हूं और जनता ने इस बार मूड बना लिया है. इंडिया गठबंधन के साथ जानता है और नरेंद्र मोदी जी का यह अंतिम बार होगा कि वह लाल किला से झंडा लहराएंगे. क्योंकि 2024 में उनका सफाया तय है. जनता ने मुद्दे को चुनने का काम करेगी और इंडिया गठबंधन को अपना आशीर्वाद देगी 2024 के लोकसभा चुनाव में.
जेडीयू के ट्विटर हैंडल से वीडियो जारी हुआ है. एक मिनट 52 सेकेंड के इस वीडियो में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए निशाना साधा है, और फिर अपील की गई है. JDU की ओर से जारी इस वीडियो में बिहार में जातीय गणना को रोकने का आरोप लगाते हुए जनता से माफी मांगने की अपील की है. वीडियो में कहा गया है कि बीते 9 सालों से आपके मन की बात देश ने सैकड़ों घंटे सुनी है, लेकिन जनता के मुद्दों पर आप हमेशा मौन रहते हैं. लेकिन उम्मीद है इस बार आप लाल किले से आम जन के हित की बात करेंगे. देश की जनता उम्मीद कर रही है कि आप मणिपुर पर सच बोलेंगे.