HomeBiharमध्य प्रदेश चुनाव में JDU ने 5 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी...

मध्य प्रदेश चुनाव में JDU ने 5 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, I.A.D.I.A में तालमेल को लेकर उठे सवाल

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर जेडीयू काफी एक्टिव दिख रही है. उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद गुरुवार को जेडीयू द्वारा दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. इसमें 5 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार उतारे गए हैं. नरियावली, गोटेगांव, बहोरीबंद, जबलपुर उत्तर, बालाघाट विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई है.

इसमें दो सीट एससी के लिए आरक्षित है. वहीं, इस लिस्ट को लेकर जेडीयू की रणनीति और ‘इंडिया’ गठबंधन में तालमेल को लेकर चर्चा तेज हो गई है. जेडीयू ने नरियावली सीट से सीताराम अहिरवार, गोटेगांव से प्रमोद कुमार मेहरा, बहोरीबंद से पंकज मौर्या, जबलपुर उत्तर से संजय जैन और बालाघाट से विजय कुमार पटले को टिकट दिया है.

वहीं, एमपी विधानसभा चुनाव जेडीयू की दस्तक के बाद विपक्षी एकता की मजबूती में सेंध लगता दिख रहा है. एक तरफ पूरे देश में घूमकर सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता की नींव रखी तो दूसरी तरफ एमपी चुनाव में कैंडिडेट खड़ा कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments