लाइव सिटीज, पटना: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी एकता की तैयारी तेज हो गई है. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने जहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. वहीं जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने 29 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इसके अलावा जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता गन और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी शामिल होंगे.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले जेडीयू अपनी आगे की रणनीति तय करने के लिए कई अहम फैसले लेगी, इसलिए जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक काफी अहम मानी जा रही है. वहीं इस बैठक में जदयू की ओर से कुछ प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे. साथ ही आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर जेडीयू का विस्तार कैसे हो, आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार समेत विभिन्न राज्यों में पार्टी कैसा प्रदर्शन करेगी, इसके लिए क्या रणनीति होनी चाहिए? राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार इस बैठक में पार्टी के विस्तार और संगठन को मजबूत करने पर अहम सुझाव दे सकते हैं. वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस बात पर भी रणनीति बनाई जा सकती है कि विपक्षी गठबंधन भारत के घटक दलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर हर लोकसभा सीट पर जीत कैसे सुनिश्चित की जाए.