HomeBiharदिल्ली में जदयू की बड़ी बैठक खत्म, ललन सिंह ने कह दिया,...

दिल्ली में जदयू की बड़ी बैठक खत्म, ललन सिंह ने कह दिया, कल होगा फैसला…

लाइव सिटीज, पटना: दिल्ली में जेडीयू पदाधिकारियों की बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परिषद और राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जो फैसला होगा वह आप लोगों को कल (29 दिसंबर) बात दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर हमको इस्तीफा देना होगा तो वह आप लोगों के सामने तो नहीं देंगे.

दरअसल, बिहार के सियासी गलियारों के कई तरह की अकटलें चल रही हैं. इसमें सबसे मुख्य रूप से ये कहा जा रहा है कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से ललन सिंह की छुट्टी हो जाएगी और नीतीश कुमार पार्टी की कमान अपने हाथों में ले लेंगे. ऐसे में शुक्रवार (29 दिसंबर) को जेडीयू की बैठक पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.

ललन सिंह को नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है. वो पार्टी के लोकसभा के सांसद हैं. लेकिन कुछ दिनों से बिहार में हो रही चर्चाओं ने ललन सिंह को राजनीति के केंद्र में लाकर खड़ा कर दिया है. कहा तो ये भी जा रहा है कि बीजेपी के रिश्ता टूटने के पीछे ललन सिंह ही जिम्मेदार हैं. इसलिए उनका इस्तीफा होने वाला है. दूसरी तरफ अटकलें ये भी हैं कि नीतीश कुमार की एनडीए में फिर से वापस हो सकती है. 

हालांकि, नीतीश कुमार ने नाराजगी की खबरों का खंडन किया है. वो कई मौकों पर ये साफ कर चुके हैं कि उन्हें किसी पद की कोई इच्छा नहीं है. जेडीयू और उसकी सहयोगी आरजेडी भी नीतीश कुमार के नाराजगी की खबरों को सिरे से नकार रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments