लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी और सीएम हाउस में आज बड़ी बैठक है.बीजेपी कार्य़ालय में बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पार्टी के सीनियर नेता और विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं.वहीं सीएम हाउस में जेडीयू विधायक दल की बैठक शुरू होनेवाली है.इसको लेकर जेडीयू मंत्री और विधायकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी ने नीतीश कुमार को सर्थन देने के पत्र पर सभी विधायकों का साइन करवा लिया है पर उसे अभी उसे नीतीश कुमार को सौंपा नहीं है.अभी फिर से बैठक हो रही है जिसमें नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने पर डिप्टी सीएम समेत बीजेपी कोटे के अन्य मंत्रियों के नाम पर चर्चा हो रही है.
इस बीच ये सूत्रों के अनुसार समर्थन पत्र सौंपने और नीतीश के इस्तीफे को लेकर जेडीयू और बीजेपी में मतभिन्नता है.जेडीयू चाहती है कि बीजेपी अपना समर्थन पत्र दे और सीएम हाउस मे ही एनडीए विधानमंडल दल की बैठक कर नीतीश कुमार को नेता चुना जाय और फिर नीतीश कुमार एनडीए नेताओं के साथ राजभवन जायें और नीतीश कुमार महागठबंधन के सीएम के पद से इस्तीफा देकर एनडीए सरकार बनाने का दावा करे,पर बीजेपी चाहती है कि नीतीश कुमार पहले इस्तीफा दे और उसके बाद बीजेपी अपना समर्थन पत्र देगी और फिर एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना जाये,फिर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाय.