लाइव सिटीज, पटना; राजधानी पटना में जदयू नेता सह प्रॉपर्टी डीलर सौरभ कुमार हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुनपुन के बड़हियाकौल इलाके में 24 अप्रैल को जदयू नेता जमीन कारोबारी सौरभ की हत्या की साजिश उसके ही तीन पूर्व साथियों ने रची थी।
इस मामले में पुलिस ने शूटर सहित सात को गिरफ्तार कर लिया है। कांड को अंजाम देने के लिए 14 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। बचने के लिए साजिशकर्ता सौरभ के अंतिम संस्कार में पहुंचे और रोते बिलखते दिखे।
जमीन विवाद और अधिक मुनाफा कमाने की लालच में आरोपितों ने सौरभ कुमार को रास्ते से हटाने प्लान बनाया।इसके लिए जमीन बेचकर 14 लाख का इंतजाम किया गयाथा। यह राशि शूटरों को सुपारी के तौर पर दी गई थी। शक न हो इसके लिए घटना के बाद आरोपित मृतक के अंतिम संस्कारमें भी शामिल हुए थे। आरोपितों की पहचान परसा बाजारशिवनगर निवासी अविनाश कुमार उर्फ राइफल, पीपरा केशशिरंजन कुमार, पुनपुन निवासी दीपक कुमार, गोपालपुरडोमनचक के रहने वाले पप्पू कुमार, परसा बाजार केश्यामनारायण सिंह, शूटर विक्की कुमार व परसाबाजार निवासी सत्यम कुमार झा के रूप में हुई है।