HomeBiharजदयू नेता सतीश चौधरी ने रोजेदारों के लिए आयोजित किया इफ्तार, गंगा-जमुनी...

जदयू नेता सतीश चौधरी ने रोजेदारों के लिए आयोजित किया इफ्तार, गंगा-जमुनी तहजीब और आपसी भाईचारे का दिया संदेश

लाइव सिटीज, पटना: मगन आश्रम के संस्थापक, प्रथम पंक्ति के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय जगदीश चौधरी के पौत्र एवं जदयू नेता सतीश चौधरी ने रमज़ान के पाक महीने में रोज़ेदारों के सम्मान में अपने पैतृक ग्राम पकड़िया स्थित आवास पर दावत- ए- इफ्तार का आयोजन किया।दावत में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया और आपसी सौहार्द व भाईचारे का परिचय दिया।

इस इफ्तार समारोह में जदयू के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक इज़हार अहमद भी विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भारत की गंगा-जमुनी तहज़ीब हमें मिल-जुलकर रहने और एक-दूसरे के धर्म और परंपराओं का सम्मान करने की सीख देती है।

इस अवसर पर सतीश चौधरी ने कहा कि उनके पितामह स्वर्गीय जगदीश चौधरी न केवल स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी योद्धा थे, बल्कि उन्होंने आज़ाद भारत में एक समरस और भाईचारे से भरपूर समाज की नींव रखने के लिए भी अथक प्रयास किया। वे हमेशा सामाजिक समरसता और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए तत्पर रहते थे। उन्हीं के आदर्शों से प्रेरित होकर यह इफ्तार समारोह आयोजित किया गया, जिससे समाज में प्रेम, भाईचारा और सौहार्द की भावना को और मजबूत किया जा सके।

रमज़ान का यह पाक महीना हमें संयम, दया और सेवा का संदेश देता है। इस तरह के आयोजनों से समाज में पारस्परिक प्रेम और एकता को और बल मिलता है। इस अवसर पर जमालपुर पंचायत के मुखिया अफ़ज़ल अली ख़ान, मो अलाउद्दीन, डरहार ग्राम से अंज़ार अहमद, मो परवेज़ आलम, मो ज़हीर सहित कई गणमान्य लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments