लाइव सिटीज, पटना: जनता दल यूनाइटेड को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, सोमवार को पार्टी के प्रदेश महासचिव रामकृष्ण मंडल, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव दयानंद शर्मा और युवा जदयू के अविनाश राम अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए.
जेडीयू नेताओं के आरजेडी में शामिल कराने के लिए खुद आरजेडी के प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह, बिहारीगंज के पूर्व प्रत्याशी ई. सुभाष कुमार मौजूद थे. इन नेताओं ने न सिर्फ जेडीय नेताओं का पार्टी में स्वागत किया. बल्कि बिहार की एनडीए सरकार पर जमकर हमला भी बोला.
आरजेडी में शामिल होने के बाद जेडीयू के बागी नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व राज्यसभा सांसद संजय यादव से मुलाकात की. मीडिया से बात करते हुए आरजेडी के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने कहा कि सभी लोग लालू प्रसाद यादव के विचार सामाजिक न्याय व तेजस्वी जी के 17 महीने के कार्यों पर विश्वास प्रकट करते हुए राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ली है. सभी को राजद की सदस्यता रसीद के साथ प्रतीक चिह्न का गमछा व लालू प्रसाद के जीवनी पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर सम्मानित किया गया है.