HomeBiharकर्पूरी जयंती समारोह की तैयारी में जुटी JDU: छोटू सिंह ने की अहम...

कर्पूरी जयंती समारोह की तैयारी में जुटी JDU: छोटू सिंह ने की अहम बैठक, समारोह को भव्य बनाने पर हुआ मंथन

लाइव सिटीज, पटना: भोजपुर जिले के कोइलवर और बड़हरा प्रखंड में आगामी 24 जनवरी को होने वाले कर्पूरी जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। इस मीटिंग में जेडीयू प्रदेश महासचिव सह प्रभारी छोटू सिंह भी शामिल हुए।

इसके साथ ही बिहार के पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, संदेश के पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव अंजनी कुमार सिंह, भोजपुर जिलाध्यक्ष संजय सिंह, वरिष्ठ नेता भाई ब्रह्मेश्वर, दुर्गा पटेल, जयशंकर कुशवाहा और भोजपुर जिला जेडीयू के सभी अहम साथ मौजूद थे। इस बैठक में कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं भव्यतम बनाने के लिए ठोस रणनीति बनाई गई साथ ही तैयारी की भी समीक्षा की गई।

इस मौके पर जेडीयू नेता छोटू सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की जनशताब्दी समारोह को लेकर सिर्फ पार्टी के कार्यकर्ताओं में ही नहीं बल्कि प्रदेश भर के अति पिछड़ा समाज में भारी उत्साह और जोश का माहौल है। 24 जनवरी को बिहार के सभी जिले, प्रखंड और पंचायत से लाखों की संख्या में लोग शामिल होने पटना आएंगे और हमें विश्वास है कि इस कार्यक्रम की सफलता इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments