HomeBihar1 अगस्त से 6 सितंबर तक चलेगी JDU की भाईचारा यात्रा, जानें...

1 अगस्त से 6 सितंबर तक चलेगी JDU की भाईचारा यात्रा, जानें जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जेडीयू भाईचारा यात्रा शुरू करने जा रही है. 1 अगस्त से यात्रा शुरू होगी और 6 सितंबर तक चलेगी. 40 दिनों की यात्रा में बिहार के 26 जिलों में पार्टी के नेता जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यात्रा की जिम्मेवारी पार्टी के एमएलसी खालिद अनवर को दी है. तीन चरण में यह यात्रा होगी.

आपको बता दें कि पहला चरण 1 अगस्त से शुरू होकर 6 अगस्त तक चलेगा, दूसरा चरण 16 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगा और तीसरा चरण 28 अगस्त से शुरू होकर 6 सितंबर तक चलेगा.

पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और पार्टी के कई मंत्रियों ने यात्रा के मकसद को लेकर जानकारी दी. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि “भाईचारा यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री ने जो काम किया है उसे लोगों तक पहुंचाया जाएगा और बीजेपी के धार्मिक उन्माद को लेकर जागरूक किया जाएगा”. वहीं मंत्री जमा खान ने कहा यात्रा के माध्यम से लोगों को बी टीम से भी सचेत रहने के लिए कहा जाएगा. जमा खान का इशारा एआईएमआईएम की तरफ था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments