लाइव सिटीज, पटना: गांधी मैदान में आज होने वाली जन विश्वास रैली पर सियासत शुरू है. जदयू ने महागठबंधन को जन विश्वास रैली से पहले सलाह दी है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि महागठबंधन के लोगों को जन विश्वास यात्रा या जन विश्वास रैली के आयोजन के बजाय इस बात पर शोध करना चाहिए कि उनके विधायकों का विश्वास भी उनकी पार्टी या गठबंधन के साथ क्यों नहीं है ?
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि लगातार राजद और कांग्रेस के विधायक उनका साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हो रहे हैं. इस जन विश्वास यात्रा या जन विश्वास रैली के नाम पर राजनीतिक नौटंकी होगी, भाड़े की भीड़ जुटाई जाएगी और उद्घोष का नाटक किया जाएगा.
अभिषेक झा ने कहा कि महागठबंधन के लोगों को यदि जनता का विश्वास जीतना होता तो जनता के इस सवाल का जवाब देते कि परिवारवाद और वंशवाद के पोषक होने के साथ-साथ यह लोग भ्रष्टाचार में ऊपर से नीचे तक क्यों संलिप्त हैं ? ऐसी क्या तरकीब होगी, जिससे उनके अंदर का भ्रष्टाचार समाप्त हो जाए ताकि जनता का विश्वास उनके साथ आ पाए.