लाइव सिटीज, जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में सड़क हादसे में मजदूर की मौत हो गई है. घटना एनएच 83 पटना गया मुख्य सड़क मार्ग पर परसबीघा थाना क्षेत्र की गुमटी के पास हुई है. एक ट्रक पलटने से 2 मजदूर की मौके पर मौत हो गई और करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
घायलों का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. सरिया लोड ट्रक टेहटा जा रहा था उसी दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें मनीष मांझी और पप्पू यादव की मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अशोक पांडे और अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. आसपास के लोगों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर के तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण यह घटना घटी है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.
इतनी बड़ी घटना होते ही सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भारी संख्या में सड़क पर लोग इकट्ठा हो गए. लोगों का कहना है कि ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जैसे ही मृतक और घायल के परिजनों को इस बात की खबर सभी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है