HomeBiharजीतन सहनी मर्डर केस की जांच करने वाली IPS काम्या मिश्रा ने...

जीतन सहनी मर्डर केस की जांच करने वाली IPS काम्या मिश्रा ने दिया इस्तीफा, क्या बताई वजह

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की तेज तर्रार आईपीएस अफसर और दरभंगा ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक (एसपी) काम्या मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. काम्या ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा पुलिस मुख्यालय को भी भेज दिया है. हालांकि अभी तक पुलिस मुख्यालय ने उनके इस्तीफे को मंजूरी नहीं दी है.

बिहार पुलिस की लेडी सिंघम के नाम से मशहूर काम्या मिश्रा विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या में विशेष जांच अधिकारी थीं. वे इस हत्याकांड की जांच के लिए गठित विशेष टीम का नेतृत्व कर रही थीं और उन्होंने बहुत जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया था.

ओडिशा की रहने वाली काम्या मिश्रा बचपन से ही तेज तर्रार थी. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी. 2019 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 172वीं रैंक हासिल की और 22 साल की उम्र में आईपीएस बन गईं. उनकी शुरुआती पोस्टिंग हिमाचल कैडर में थी, लेकिन बाद में उन्होंने खुद को बिहार कैडर में ट्रांसफर करवा लिया. काम्या बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थीं. उन्हें 12वीं बोर्ड परीक्षा में भी 98 प्रतिशत अंक मिले थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments