लाइव सिटीज, सासाराम:रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान बिहार के सासाराम में भड़की हिंसा के बाद बंद इंटरनेट सेवा शुक्रवार को बहाल कर दी गई. हालांकि इस सेवा के शुरू होने के साथ ही रोहतास के डीएम ने नागरिकों को कड़ी चेतावनी भी दी है.
कहा कि इंटरनेट का इस्तेमाल साकारात्मक काम में हो तो ठीक, यदि किसी ने इसका इस्तेमाल अफवाह फैलाने के लिए किया तो सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने बीते सप्ताह इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई हो चुकी है.
डीएम रोहतास धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. इसी के साथ उन्होंने पुलिस को जिले में पेट्रोलिंग तेज करने के आदेश दिए हैं. बता दें कि रामनवमी के अवसर पर बिहार के सासाराम और नालंदा में जमकर हिंसा हुई. इस घटना के बाद दोनों जिलों में 31 मार्च को धारा 144 लगाया गया.
घटना के आठ दिन बाद अब दोनों जिलों में हालात सामान्य होने लगे हैं. इसके बाद डीएम ने इंटरनेट सेवा फिर से बहाल करने के आदेश दिए हैं. इस आदेश के बाद पुलिस की तैनात भी कम की जा रही है.