लाइव सिटीज, पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। पक्ष विपक्ष एक दूसरे के ऊपर करारा हमला बोल रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जहां एक ओर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोल रहे हैं तो वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव भी पीएम मोदी पर ट्विट कर हमला बोल रहे हैं। राजद सुप्रीमो लगातार पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं। एक बार फिर राजद सुप्रीमो ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि, नरेंद्र मोदी पीएम पद पर रहने के काबिल नहीं है।
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्विट कर कहा है कि, “जो प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक मूल्यों, लोकलाज, मर्यादा व पद की गरिमा त्याग तथा संविधान को दरकिनार कर स्वयं जनता के बीच झूठ, भ्रम और नफरत फैला समाज से न्याय, सौहार्द, बराबरी और भाईचारे को समाप्त कर देश एवं समुदायों में विघटन व विभाजन पैदा करने पर उतारू हो तो ऐसे व्यक्ति को एक क्षण भी पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है”।
उन्होंने आगे कहा कि, “हमारे महान देश एवं न्यायप्रिय समाज ने ना कभी ऐसी विभाजनकारी सोच को बर्दाश्त किया है और ना ही करेगा। यह गाँधी, फुले, कलाम, अंबेडकर, लोहिया, जेपी और कर्पूरी का देश है। कुर्सी के लिए इस महान देश एवं बाबा साहेब के संविधान की बलि चढ़ाने की मंशा रखने वाले ऐसे लोगों को जनता इस चुनाव में कड़ा सबक़ सिखायेगी”।