लाइव सिटीज, नालंदा: बिहार के नालंदा में रविवार की सुबह एक भयावह हादसे की जानकारी सामने आ रही है। खबरों के मुताबित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृहक्षेत्र नालंदा के कुल गांव में एक तीन साल का बच्चा खेलते हुए 40 फुट गहरे बोरवेल में जा गिरा
बोरवेल में गिरने वाले बच्च का नाम शिवम है। बताया जा रहा है कि जब शिवम सुबह में अपने साथियों के साथ खेल के करीब खेल रहा था तभी भागते हुए अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वो सीधे बोरवेल में जा गिरा। उसके बाद शिवम के साथ खेल रहे बच्चों ने फौरन शोर मचाना शुरू किया तो ग्रामीण फौरन घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन चूंकि बोरवेल इतना गहरा और संकरा था कि ग्रामीण चाहते हुए भी शिवम की मदद नहीं कर पा रहे थे।
इसके बाद गांव के मुखिया ने फौरन घटना की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दी। बच्चे के बोलवेल में गिरने की बात सुनकर नालंदा जिला प्रशासन को भी सांप सूंघ गया।आनन-फानन में जिले के वरिष्ठ अधिकारी भागे-भागे मौके पर पहुंचे और उसके बार फौरन राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।