लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बड़ी घटना अंजाम देकर फरार हो जाते है. पुलिस के नाक के निचे अपराधी बेखौफ होकर घुम रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से है, जहां दो गुटों में जमकर गोलियां चली है. खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मालपुर में देर रात जमकर गोलीबारी हुई है. गोलियों की आवाज से पूरा गांव थर्रा उठा है.
मिला जानकारी के अनुसार, दो गुटों की मारपीट और गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई. गोलीबारी में गांव के विमल सिंह के पुत्र राम प्रताप के सिर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
आनन-फानन में ग्रामीण जख्मी को लेकर पीएचसी पहुंचे. हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं पीएमसीएच पहुंचने के पहले ही रास्ते में युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. इस बड़ी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है.