HomeBiharबेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट की तेलंगाना में इमरजेंसी लैंडिंग,...

बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट की तेलंगाना में इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में सवार थे 137 यात्री

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (6E897) की इमरजेंसी लैंडिंग कराए जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट की तेलंगाना के शमशाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. इस फ्लाइट में 137 पैसेंजर्स सवार थे. बताया जा रहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

DGCA के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट ने बेंगलुरु से वाराणसी के लिए उड़ान भरी थी. इसी दौरान सुबह 6.15 बजे फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. इस फ्लाइट में 137 यात्री सवार थे, सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है.

इससे पहले एक अप्रैल को दिल्ली से दुबई के लिए उड़ान भरने के बाद एक कार्गो प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. प्लेन से पक्षी टकरा गया था. पक्षी के टकराने से प्लेन की विंडशील्ड में दरार आ गई थी. इसको लेकर हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग का अलर्ट जारी किया गया और 10 बजकर 50 मिनट पर प्लेन को वापस दिल्ली हवाईअड्डे पर उतारा गया. अधिकारी ने कहा कि जांच करने के बाद दोपहर करीब 1.40 बजे विमान ने दुबई के लिए उड़ान भरी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments