लाइव सिटीज, पटना: एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पुरानी रणनीति का हिस्सा रहा है कि वह जिस गठबंधन में रहते हैं, उस पर दबाव बनाकर रखते हैं. पहले जब बीजेपी के साथ थे तो इफ्तार पार्टी के बहाने पैदल ही आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के आवास पर पहुंच जाते हैं और अब जब आरजेडी के साथ हैं तो महागठबंधन का कार्यक्रम छोड़कर बीजेपी के नेताओं की जयंती और पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने चले जाते हैं. चिराग ने कहा कि उनकी यह प्रेशर पॉलिटिक्स को अब बिहार की जनता पसंद नहीं करती.
वहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के उस बयान पर भी चिराग पासवान ने तंज कसा, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर नीतीश कुमार एनडीए में आते हैं तो वह स्वागत करेंगे. चिराग ने कहा कि हमारे चाचा पशुपति पारस जेडीयू कोटे से ही मंत्री बने थे. इसीलिए इस तरह की बात वह कह रहे हैं.
चिराग पासवान ने कहा कि यकीनन वो लोग (पशुपति पारस ) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत तो करेंगे ही, क्योंकि वो उन्हीं के कोटे से केंद्र में मंत्री बने हैं तो उनके लिए स्वागत करना तो बनता ही है. दूसरों को डर दिखाकर मौजूद गठबंधन से ज्यादा से ज्यादा लाभ लेना ये मुख्यमंत्री की पुरानी रणनीति का हिस्सा रही है