HomeBiharसमाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 विभूतियों को मिला इंडिया डायनामिक...

समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 विभूतियों को मिला इंडिया डायनामिक अवार्ड्स, अप्रतिम योगदान देने वाले विभूतियों को किया सम्मानित

लाइव सिटीज,पटना : राजधानी पटना के कालिदास रंगालय में रविवार को समाज के विभिन्न क्षेत्र में अप्रतिम योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित किया गया । मौका था सूत्रा इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित इंडिया डायनामिक अवार्ड्स – 2023 कार्यक्रम का जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले 30 लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ. बिंदा सिंह, डॉ. जुली बनर्जी, डॉ. नीतू नवगीत, समीर परिमल, अभिनव पवन, विक्रांत चौहान, ईशा यादव, नीतू गुप्ता, अविनाश कुमार झा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इसके पश्चात आयोजनकर्ता ने आगत अतिथियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना नृत्य से की गयी। इसके बाद आगत अतिथियों द्वारा सामाजिक एवं कला क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 30 विभूतियों को सम्मान के रूप में मोमेंटो, अंगवस्त्र एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा विभिन्न कलाओं की प्रस्तुति दी गयी जिसे देख दर्शक मोहित हो गए। कार्यक्रम का संचालन कर रही निहारिका अखौरी ने कार्यक्रम में आने के लिए अतिथियों, कलाकारों तथा सम्मानित हुए विभूतियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारी संस्था द्वारा इन लोगों को सम्मानित करना हमारे लिए एक गर्वपूर्ण क्षण है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाना है ताकि वो समाज के लिए और भी प्रेरणादायी कार्य कर सकें। कार्यक्रम में कृति राज सिंह, शुभांगी, श्याम श्रवण, अश्वनी आनंद, रोमी सिंह, रितिका सोनी, कृति सिंह, देव कुमार, सायक देव मुखर्जी, प्रभात रंजन, सारिका कृष्णा अखौरी, डॉ. अश्वनी कुमार, प्रेम भूषण, हरिओम चौबे, सुनील कविराज, नयन कुमार, मुन्ना पंडित सहित 30 लोगों को समाज के विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आगत अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन दिव्यांशी नयन ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन निहारिका अखौरी ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments