लाइव सिटीज, पटना:;आगामी 18-22 सितंबर तक चलने वाली संसद के विशेष सत्र में INDIA गठबंधन एक रणनीति के साथ काम करेगी और इसके लिए संसद सत्र से ठीक पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्किकार्जुन खड़गे ने अपने आवास पर रात्रिभोज का आयोजन किया है जिसमें I.N.D.I.A गठबंधन से जुड़े सांसदों एवं अन्य नेताओं को आमंत्रित किया है.इसमें जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत सहोयगी दलों के सांसद शामिल होंगे.
वहीं INDIA गठबंधन के कैंपेन कमिटी की पहली बैठक आज दिल्ली स्थित मिलाप भवन में आयोजित की जा रही है जिसमें बिहार से मंत्री संजय झा(जदयू) और तेजस्वी यादव के खास संजय यादव (RJD) बैठक में हिस्सा लेंगे.इसके साथ ही INDIA कैंपेन कमिटी के सदस्य कांग्रेस के गुरदीप सिंह सप्पल, शिवसेना के अनिल देसाई, एनसीपी के पी.सी.चाको, झामुमो के चंपई सोरेन, समाजवादी पार्टी के किरणमय नंदा, आप के संजय सिंह, सीपीआई-एम के अरुण कुमार बैठक में शामिल होंगे
साथ ही सीपीआई के बिनॉय विश्वम, नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी, आरएलडी के शाहिद सिद्दीकी, आरएसपी के एन.के. प्रेमचंद्रन, एआईएफबी के जी.देवराजन, सीपीआई-एमएल के रवि राय, वीसीके के तिरुमावलन, आईयूएमएल के केएम कादर मोइदीन, केसी (एम) के जोस के मणि, द्रमुक के तिरुचि शिवा और पीडीपी के मेहबूब नेग शामिल हो रहें हैं.इसमें INDIA गठबंधन की आगे की रणनीति समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.