लाइव सिटीज, पटना: अब बिहार के जेल में बीमार पड़ने वाले कैदियों को अस्पताल ले जाने में किसी तरह की दिक्क्तों का सामना नहीं करना पड़ेगा,क्योंकि इन जेलों के लिए अलग से एंबुलेंस सुविधा शुरू की गई है.
इस सुविधा की शुरूआत आज खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने की है.नीतीश कुमार ने बिहार के 23 उपकारा के लिए 23 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है..यह एंबुलेंस अत्याधुनिक मशीनों से लैश है.इसका उपयोग उपकरा में बंद कैदियों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के साथ-साथ विभिन्न अस्पतालों में ले जाकर उनका इलाज कराने में किया जाएगा.
इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार के साथ वित्त मंत्री विजय चौधरी मंत्री एवं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के साथ-साथ कई बड़े अधिकारी मौजूद थे.बताते चलें कि बिहार में उप-कारा आमतौर पर अनुमंडल मुख्यालय में है..और यहां के कैदियों के बीमार पड़ने पर जिला मुख्यालय तक लाने में परेशानी होती रही है.इसलिए सरकार ने इन उपकारा के बंदियों के लिए विशेष पहल की है.