लाइव सिटीज, भागलपुर: बिहार के भागलपुर में फिर एकबार आयकर विभाग का छापा पड़ा है. इस बार बरारी थाना क्षेत्र स्थित जोधानी फ्लोर मिल में इनकम टैक्स की रेड हुई है. शुक्रवार को सुबह करीब 7 बजे लगभग आधा दर्जन गाड़ियों में सवार होकर आए आयकर कर्मियों व अधिकारियों ने छापेमारी शुरू की है.
शहर में ही जोधानी के अन्य ठिकानों पर भी टीम पहुंची है. वहीं एकबार फिर से इनकम टैक्स की दस्तक से शहर में हड़कंप मचा है. बता दें कि इनकम टैक्स की अलग-अलग टीमों ने एकसाथ जोधानी प्लांट पर धावा बोला है. इनमें दिल्ली, भागलपुर समेत एक अन्य जगह की टीम के शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है.
इनकम टैक्स की टीम शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे बरारी स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में इनकम टैक्स की अलग-अलग टीमें पहुंची. कर्मियों ने अंदर प्रवेश किया और छापेमारी शुरू कर दी. इस बीच एक टीम बाहर निकली. सूचना है कि जोधानी के अन्य ठिकाने पर भी एक टीम निकली है. वहीं फिर एकबार शहर में आयकर छापे से हड़कंप मचा हुआ है.