लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: सीतामढ़ी जिले के एक मुखिया को एससीएसटी मामले में गिरफ्तार किया गया है.मामला रीगा थाना क्षेत्र के सहबाजपुर पंचायत की है.जहां के वर्तमान मुखिया कमलेश साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.दरअसल, थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव वार्ड नंबर 16 निवासी राजेंद्र राम की पत्नी कांति देवी के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी थाने में एससीएसटी मामला दर्ज किया गया था.
जिसमें नामजद अभियुक्त पंचायत के वर्तमान मुखिया कमलेश साह को पुलिस में गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया.कांति देवी ने विगत 2अगस्त 2022 को मुखिया सहित सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था.इन सभी पर आरोप लगाया है कि इन लोगो के द्वारा जान मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज करते हुए जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया गया है.
बता दे कि आवेदक कांति देवी के पति राजेंद्र राम सीआरपीएफ में एएसआई के पद पर जम्मू कश्मीर में पदस्थापित हैं.उनके द्वारा बनाया गया लकड़ी का घर मुखिया द्वारा बलपूर्वक हटा दिया गया था.ति देवी के द्वारा विरोध करने पर मुखिया एवं उनके समर्थकों द्वारा मारपीट एवं गाली गलौज किया गया.जिसको लेकर पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी में दर्ज हुई थी.वही पुलिस ने कारवाई करते हुए मुखिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.