HomeBiharरोहतास में तेजस्वी के विधायक के समर्थकों ने चलती गाड़ी से युवक...

रोहतास में तेजस्वी के विधायक के समर्थकों ने चलती गाड़ी से युवक को फेंका, भारी बवाल, मुर्दाबाद के लगे नारे…

लाइव सिटीज, रोहतास: विधायकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. विभिन्न जिलों से हंगामे की तस्वीर सामने आ रही है. इसी बीच रोहतास में भी बवाल देखने को मिला है. मामला थाने तक पहुंच चुका है.

दरअसल, डेहरी के चिलबिला गांव से स्थानीय राजद विधायक फतेह बहादुर गुजर रहे थे. वह अहरांव से लौट रहे थे. इसी बीच काफिले को घेरकर चिलबिला गांव के लोग मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. युवकों के हाथ में काला झंडा भी दिखा.

विधायक के विरोध में नारेबाजी होते देख एमएलए के अंगरक्षक सामने आए तथा लोगों को समझने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद मामला बढ़ गया. इसी बीच विधायक के काफिले में शामिल समर्थक भी पहुंच गए और दोनों पक्ष आमने-सामने आकर हंगामा करने लगे. युवकों तथा विधायक के समर्थकों में झड़प हो गई. आरोप है कि नारा लगाने वाले राहुल नामक एक युवक को विधायक की गाड़ी में जबरन बैठा लिया गया. बाद में उस गाड़ी से युवक को नीचे फेंक दिया गया. जिसका वीडियो भी सामने आया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments