लाइव सिटीज, नवादा: नवादा जिले में फाइलेरिया मुक्त भारत अभियान के तहत स्कूलों दी जाने वाली दवा खाने से एक दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए। जिन्हें टैबलेट खाते ही उलटी और दस्त की शिकायत होने लगी।
जिसके बाद आनन-फानन में बच्चों को अकबरपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जब बच्चों की तबीयत स्थिर है। घटना त्क्रमित मध्य विद्यालय बकसंडा की है। जहां फाइलेरिया उन्मूलन के तहत बच्चों को दवा दी गई थी।
बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे पीएचसी प्रभारी के साथ मेडिकल टीम भीस पहुंच गई। और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां बच्चों की स्थिति सामान्य बनी हुई है। एक साथ 22 बच्चों के अस्पताल पहुंचने पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गए।