लाइव सिटीज, पटना: बिहार के छपरा जिले में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत पर बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी इस मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर है. बीजेपी ने जब नीतीश को घेरा तो वह गुस्से से लाल पीले हो गए. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि तुम शराबी हो… इस घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री पर हमलावर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश जी का समय चला गया है, उनकी स्मरण शक्ति भी चली गई है. वे बात-बात पर गुस्सा हो जाते हैं. पिछले एक साल में एक दर्जन ऐसी घटना हुई है, जिसमें उन्होंने आपा खो दिया और वे तुम-ताम पर उतर आते हैं. प्रशांत किशोर और बीजेपी के बारे में भी वे तुम का ही प्रयोग करते हैं.
तेजस्वी के नेतृत्व में 2025 का चुनाव लड़े जाने के ऐलान पर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि यह आश्चर्य की बात नहीं है,यह तो पहले से तय था कि बहुत जल्द नीतीश जी अपना इस्तीफा देंगे और तेजस्वी यादव CM बनेंगे और नीतीश जी राष्ट्रीय राजनीति में जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि वे जल्द तेजस्वी को CM बना दें ताकि पता चले कि उनकी प्रशासनिक क्षमता कितनी है.
बता दें कि बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार पर छपरा जहरीली शराब कांड को लेकर बीजेपी विधायकों पर जमकर हमला बोला. विधानसभा में नीतीश कुमार अपना आपा खो बैठे, जब बीजेपी विधायकों ने छपरा में बड़ी संख्या में कथित तौर पर जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर उनकी सरकार को घेरा.वहीं नीतीश कुमार ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप लोग पहले शराबबंदी के पक्ष में थे तो अब क्या हुआ.