HomeBiharभागलपुर में गार्ड की सूझबूझ से बैंक लूट की घटना टली, फायरिंग...

भागलपुर में गार्ड की सूझबूझ से बैंक लूट की घटना टली, फायरिंग करके भागे अपराधी, एक धराया

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: भागलपुर में एक बैंक लूट की कोशिश गार्ड की सूझबूझ के कारण विफल हो गया है.वहीं घटना के बाद पुलिस की मुस्तैदी की वजह से में लिप्त एक अपराधी भी दबोचा गया. घटना कहलगांव के ब्लॉक रोड स्थित सत्कारचौक रोड, शीतलनगर स्थित केनरा बैंक की है जहां दिन में क 1 बजे नकाबपोश लूटेरे पहुंचे और लूट की मकसद बैंककर्मी के ऊपर हथियार तान दिया.

घटना शुक्रवार को दोपहर 1 बजे के करीब की है. जब दो नकाबपोश अपराधी हथियार से लैश होकर केन बैंक के कहलगांव ब्रांच में घुस गये और ब्रांच मैनेज चेंबर में प्रवेश कर गए. उस वक्त ब्रांच मैनेजर विक्र कुमार के साथ पीओ दीपक भी थे. अपराधी ग्राहक बनकर अंदर घुसे. एक अपराधी ने पीओ दीपक के कनपटी पर हथियार सटा दिया. जिसके बाद गार्ड कुंदन ने आनन फानन में बैंक के अंदर हवाई फायरिंग कर दी.

गार्ड ने बैंक के अंदर फायरिंग की तो बदमाश घबर गये और आनन-फानन में बैंक के अंदर ही फायरिंग करते हुए भागने लगे. इस दौरान एक अपराधी गेट की ग्रील में उलझा भी. लेकिन दोनों भागने में सफल हो गए. बताया जा रहा है कि बाइक पर 4 से 5 की संख्या में अपराधी आए थे. घटना कहलगांव अनुमंडल कार्यालय से महज दो सौ मीटर की दूरी पर ही घटी है.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुइ और सभी चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग शुरू किया गया. इस दौरान सभी थानों को अलर्ट किया गया. जिसके बाद घोघा थाना क्षेत्र के शंकरपुर पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. इस दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध मानकर पकड़ लिया गया. जबकि दूसरा व्यक्ति नदी में छलांग लगाकर भागने में सफल हो गया. पकड़े गए बदमाश के पास से हथियार भी बरामद हुआ है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments