लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना समेत प्रदेशभर के मौसम में तेजी से तब्दीली आई है. इस बीच मौसम विभाग ने 15 अप्रैल से तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की आशंका जताई है. इस दौरान गर्म हवा लोगों पर कहर बरपा सकती है. दरअसल, इस वर्ष बिहार ।में अप्रैल महीने की शुरुआत से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. राज्य में चलने वाली पछुआ हवा ने अभी से लू के हालात पैदा कर दिए है.
मौसम विभाग के 7 अप्रैल से 15 अप्रैल तक के लिए जारी रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी पटना में 15 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 36-39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं, 15 अप्रैल के बाद तापमान में तेज बढ़ोतरी की आशंका है. अप्रैल के मध्य में ही इस साल सूबे में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है.
अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा तापमान का असर दक्षिण पश्चिम जिलों के बक्सर, भागलपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल के साथ सटे हिस्सों में देखने को मिल सकता है.