HomeBiharIIT-JEE Advanced Entrance Exam के परिणाम घोषित, हैदराबाद के वीसी रेड्डी ने...

IIT-JEE Advanced Entrance Exam के परिणाम घोषित, हैदराबाद के वीसी रेड्डी ने किया टॉप

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में दाखिले के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड का रिजल्ट जारी किया गया. इस साल हैदराबाद जोन के वाविलला चिदविलास रेड्डी ने परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के नतीजे रविवार को घोषित किए गए. इस साल परीक्षा का आयोजन करने वाले आईआईटी गुवाहाटी के अनुसार, रेड्डी ने 360 अंकों में से 341 अंक हासिल किए.

अधिकारियों के मुताबिक, आईआईटी हैदराबाद जोन की ही नयाकांति नगा भव्या श्री 298 अंक प्राप्त कर लड़कियों में शीर्ष स्थान पर रहीं. आईआईटी गुवाहाटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “आईआईटी-जेईई एडवांस्ड के दोनों पत्रों की परीक्षा में कुल 1,80,372 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 36,204 लड़कों और 7,509 लड़कियों ने जेईई एडवांस्ड 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण की. इस परीक्षा में जोन वाइज सफल होने वाले छात्रों की संख्या में देखा जाए तो हैदराबाद में अधिक है.

हैदराबाद में 10432, दिल्ली में 9290, मुंबई में 7957, खड़गपुर में 4618, कानपुर में 4582, रुड़की में 4499 और गुवाहाटी में 2395 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. इसके अलावा सफल हुए परीक्षार्थियों में 13 विदेशी छात्र भी शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि इस साल करीब 1,95,000 छात्रों ने परीक्षा के लिए रेजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन परीक्षा में 95 प्रतिशत परीक्षार्थी ही शामिल हुए. इसके अतिरिक्त, IIT कानपुर जोन में 12 सिटीज के 77 परीक्षा सेंटर थे, जहां कुल 23,677 पंजीकृत उम्मीदवारों में से, कुल 22,955 छात्रों ने दोनों पेपर दिये थे. वहीं, इस परीक्षा के लिए कुल 125 विदेशी परीक्षार्थियों ने भी रेजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 108 छात्रों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज की, लेकिन उत्तीर्ण केवल 13 छात्र ही हुए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments