HomeBiharIGNOU में असिस्टेंट टाइपिस्ट के 200 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन...

IGNOU में असिस्टेंट टाइपिस्ट के 200 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की आखिरी तारीख

लाइव सिटीज, पटना: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय यानी इग्नू ने जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट के 200 रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली है और योग्य उम्मीदवारों से वैकेंसी के आलोक में आवेदन मांगे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 20 अप्रैल 2023 तक इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में जाकर आवेदन कर सकतें हैं.

आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार www.recruitment.nta.nic.in पर जाकर आखिरी तिथि से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान है.

आवेदन के लिए उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने के साथ-साथ कंप्यूटर पर 40 शब्द प्रति मिनट की इंग्लिश टाइपिंग आती हो. उनकी 35 शब्द प्रति मीटर की हिंदी टाइपिंग होनी चाहिए.

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु आवेदन के समय 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए जबकि आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट मिलेगी. योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments