लाइव सिटीज, पटना: राष्ट्रीय जनता दल आगामी 13 अप्रैल को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन करेगा. इफ्तार का आयोजन पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर होगा. इस मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, वन-पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव और राज्यसभा सांसद डॉ. मीसा भारती भी उपस्थित रहेंगी.
पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के विधि मंत्री शमीम अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से हर साल की तरह इस बार भी दावते इफ्तार का आयोजन किया गया है. इस आयोजन के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी अपनी सहमति जताई है.
मालूम हो कि साल 2022 में राबड़ी आवास पर हुई इफ्तार पार्टी के बाद बिहार का सियासी बिहार का सियासी समीकरण बदल गया था. जहां 5 साल बाद CM नीतीश राबड़ी आवास पर पार्टी में पहुंचे थे. और इसी के बाद ही भी उन्होंने NDA का साथ छोड़ महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.