लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: गालीबाज आईएएस केके पाठक का वीडियो वायरल करने वाले दो अवर निबंधकों पर गाज गिरी है. दोनों अवर निबंधकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. मीटिंग के दौरान आईएएस के गाली गलौच वाले बयान को रिकार्ड कर अवर निबंधकों ने सोशल मीडिया में डाल दिया था.
यह बयान वायरल होने के बाद खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान लिया और मामले की जांच के आदेश दिए थे. जांच में सामने आए तथ्यों को देखते हुए इन्हें निलंबित कर अलग अलग जिलों में अटैच किया गया है.
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई पूर्वी चंपारण में पकड़ीदयाल के अवर निबंधक अहमद हुसैन और मधुबनी में बाबूबरही के अवर निबंधक प्रणव शेखर के खिलाफ हुई है. इन दोनों अधिकारियों को पहले नोटिस दिया गया था. इसमें विभागीय बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग करने व इसे सोशल मीडिया में प्रसारित करने के मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया था.
लेकिन जब नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विभाग ने दोनों निबंधन कार्यालयों का निरीक्षण कराया. इनसे गंभीरता से पूछताछ की गई. इसके बाद इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई है.