HomeBiharIAS केके पाठक का नया आदेश,स्कूल टाइम के बाद डाटा इंट्री का...

IAS केके पाठक का नया आदेश,स्कूल टाइम के बाद डाटा इंट्री का काम करें TEACHER

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सरकारी स्कूल के शिक्षक अब ओवरटाइम काम करेंगे. शिक्षक अब स्कूल समय के बाद जातीय गणऩा के इंट्री का काम करेंगे..इसको लेकर विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है.इस पत्र के बाद राज्य के शिक्षकों को ओवरटाइम काम करना पड़ेगा.

अपने पत्र में अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने लिखा है कि जाति आधारित गणना का काम लगभग पूरा हो गया है.अब डाटा इंट्री का कार्य शेष बचा है.अत: उक्त डाटा इंट्री के कार्य हेतू शिक्षकों की सेवा विद्यालय अवधि के पश्चात लेना उचित होगा.अत: अनुरोध है कि जाति आधारित गणना के शेष कार्य हेतु शिक्षकों की सेवा विद्यालय अवधि के पश्चात लेने आवश्यक कार्रवाई करने हेतु कृपा की जाय

केके पाठक के इस आदेश का पालन करने पर स्कूलों के शिक्षकों को ओवर टाइम काम करना होगा.पहले उन्हें स्कूल के समय में बच्चों को पढ़ाना होगा और उसके बाद जाति गणऩा हेतू डाटा इंट्री का कार्य करना होगा.

बताते चलें कि केके पाठक के एक के बाद एक आदेश जारी करने से कई शिक्षक दवाब में हैं वहीं शिक्षक संघ ने केके पाठक के काम करने के तरीके पर आपत्ति जताई है.इस मुद्दे पर सीएम नीतीश के साथ महागठबंधन की मीटिंग में भी चर्चा हुई थी.वामपंथी विधायक ने कहा था कि केके पाठक बैलगाड़ी में मोटर लगाकर उसे तेज चलाने की कोशिश कर रहें है,जो व्यवहारिक नहीं है.अब देखना है कि केके पाठक के इस आदेश के बाद शिक्षक संघ का क्या रूख रहता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments