लाइव सिटीज, पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज जमुई से चुनाव प्रचार कर पटना लौटे. उनके साथ वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी भी थे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने दावा किया कि पहले चरण के सभी सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी. आपको बता दें कि बिहार के लोकसभा चुनाव के पहले चरण में चार सीट पर मतदान होना है. इन चारों सीट पर तेजस्वी ने महागठबंधन के उम्मीदवार के जीत का दावा किया है.
तेजस्वी यादव से जब सवाल किया गया कि लालू यादव पर ग्वालियर कोर्ट ने वारंट जारी किया है तो तेजस्वी ने कहा कि मुझे मालूम नहीं है. उन्होंने ऐसे मामले को लेकर अनभिज्ञता जताई है और मामले से पल्ला झाड़ लिया है.आपको बता दें कि एक मामले में ग्वालियर कोर्ट ने लालू यादव पर वारंट जारी किया है लेकिन तेजस्वी यादव इस मामले को लेकर अनभिज्ञता जताते नजर आए.
तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले चरण की चारों सीट पर महागठबंधन की जीत होगी, हम चारों सीट जीत रहे हैं. लालू जी पर वारंट निकलने की हमें कोई जानकारी नहीं है