लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि जनता ने तीसरी बार एनडीए पर विश्वास जताया, हम नई उर्जा, उमंग और संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं.
मोदी के नेतृत्व में 2014 में पहली बार भाजपा ने 282 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। 2019 में भाजपा का प्रदर्शन काफी सुधरा। भाजपा ने अकेले 303 सीटों पर जीत दर्ज की। एनडीए को कुल 351 लोकसभा सीटों पर कामयाबी मिली थी। मगर इस लोकसभा चुनाव में भाजपा बहुमत के आंकड़े से दूर है। हालांकि एनडीए के तौर पर बहुमत मिलता दिख रहा है। कल यानी बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है।
मोदी के नेतृत्व में 2014 में पहली बार भाजपा ने 282 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। 2019 में भाजपा का प्रदर्शन काफी सुधरा। भाजपा ने अकेले 303 सीटों पर जीत दर्ज की। एनडीए को कुल 351 लोकसभा सीटों पर कामयाबी मिली थी। मगर इस लोकसभा चुनाव में भाजपा बहुमत के आंकड़े से दूर है। हालांकि एनडीए के तौर पर बहुमत मिलता दिख रहा है। कल यानी बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है।