लाइव सिटीज, नवादा: खबर है नवादा से जहां जुआ खेलने के दौरान ही कुछ युवकों के बीच हिंसक झड़प हो गया। देखते ही देखते सभी आपस में ही ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। वहीँ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मुख्या आरोपी समेत 14 को हिरासत में ले लिया है।
मामला नवादा नगर थाना इलाके का है जहां शिव दयाल विधा में दो गुटों के बीच 3 दिन पूर्व जुआ खेलने के दौरान ही कहासुनी हो गई। बात बढ़ी तो दो गुटों के बीच जमकर रोडेवाजी और कई चक्र फायरिंग भी की गई थी। जिसके बाद पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया।
वहीँ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर मुख्य आरोपी शिवदयाल बीघा निवासी अनिल सिंह का पुत्र गोविंद मुखर्जी समेत 4 को धर दबोचा। पुलिस की कार्रवाई के बाद मौके पर ही गांव की महिलाएं ने हंगामा करने लगी। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर हंगामा कर रहें 10 महिलाएं को भी पुलिस ने अपने हिरासत में लेकर थाने ले आई और फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई। जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने घटनास्थल से 5 खोखा भी बरामद किया है।