HomeBiharबिहार में कैसा रहेगा मौसम? पटना IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट जारी

बिहार में कैसा रहेगा मौसम? पटना IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट जारी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मौसम में मानसून एक बार फिर कमजोर हो चुका है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अगले पांच दिनों तक राज्य में वर्षा के लिए कोई बड़ी चेतावनी नहीं दी गई है. हालांकि प्रदेश में कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा होगी. 

हालांकि प्रदेश में कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा होगी. खासकर दक्षिण बिहार के जिलों में हर दिन हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. इसके साथ ही कुछ देर के लिए बादल भी छाए रह सकते हैं. दक्षिण बिहार के जिलों के तापमान में कोई परिवर्तन तो नहीं होगा, लेकिन कहीं हल्की या बूंदाबांदी तो कहीं-कहीं मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने सुबह 4 बजकर 16 मिनट से 7 बजकर 16 मिनट के बीच बक्सर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में हल्की वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था. आज-कल के मौसम की बात करें तो प्रदेश में कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं तो कहीं धूप भी देखने को मिलेगा. कोई रेड अलर्ट जैसी चेतावनी फिलहाल नहीं है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments