लाइव सिटीज, पटना: बिहार में पिछले दो दिनों से लगातार कई जिलों में हुई वर्षा के बाद एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है. 15 फरवरी से राजधानी पटना सहित कई जिलों के तापमान में वृद्धि हुई है. धूप भी देखने को मिला है. आज शुक्रवार (16 फरवरी) को राज्य के सभी जिलों में मौसम सामान्य रहने वाला है. तापमान में हल्की वृद्धि का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के उत्तर पूर्व भाग के पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, सहरसा और मधेपुरा में सुबह के समय कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान है. वहीं दक्षिण बिहार के भी कुछ जिलों में हल्का कुहासा छाया रहेगा. हालांकि अगले पांच दिनों तक राज्य के मौसम में कोई बदलाव के संकेत नहीं हैं. दक्षिण बिहार में अगले कुछ दिनों तक बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं लेकिन 21 फरवरी से राज्य के उत्तरी भागों में हल्की वर्षा के संकेत मिल रहे हैं.
बीते दो दिनों के दौरान बिहार के अनेक भागों में वर्षा हुई इसके बावजूद 15 फरवरी तक बिहार में शीतकालीन वर्षा में सामान्य से 28% की कमी देखी गई है.