HomeBiharबिहार विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू, गैर सरकारी संकल्प पर होगी...

बिहार विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू, गैर सरकारी संकल्प पर होगी चर्चा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा में आज सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू हुई. सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने अपने और पूरे सदन की ओर से सीएम नीतीश को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. उसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने भी सीएम को बधाई दी. राजद एमएलए भाई वीरेंद्र ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि सीएम गलत लोगों के संगत में ना रहें

वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अपराध नियंत्रण कानून को लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया है. विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष के लोगों को बैठने की अपील कर रहे हैं.

बता दें कि आज भी सबसे पहले प्रश्न काल और उसके बाद शून्य काल और ध्यानकर्षण होगा. जिसमें सदस्यों के प्रश्नों का सरकार विस्तृत उत्तर देगी. दूसरे हाफ में गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी साथ ही जो बचे हुए कार्य हैं, उसे भी सरकार निपटाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments