HomeBiharबिहार में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो की टक्कर में 9...

बिहार में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो की टक्कर में 9 की मौत, 18 लोग घायल

लाइव सिटीज, लखीसराय: बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसा हुआ है. घटना जिले के रामगढ़ थाना चौक क्षेत्र अंतर्गत झुलौना गांव के पास नेशनल हाईवे-30 लखीसराय सिकंदरा मुख्य मार्ग की है, जहां ट्रक और ऑटो में आमने-सामने की जोरदार टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोगों की स्थिति गंभीर है.

जानकारी के मुताबिक टक्कर इतनी भयावह थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. उस ऑटो पर 14 लोग सवार थे. जिसमें 8 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, इसके बाद 5 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखीसराय से पीएमसीएच भेजा गया है.

मृतकों में एक की पहचान लखीसराय के महिसोना निवासी ऑटो ड्राइवर मनोज कुमार के रूप में हुई है, जबकि 8 लोग मुंगेर और लखीसराय के रहने वाले बताये जा रहे हैं. फिलहाल मौके पर जिले के एसपी पंकज कुमार, नगर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ सदर अस्ताल में पहुंचकर मृतक की पहचान में जुट गए हैं. घटना के बाद सभी के परिजनों को सूचित किया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments