लाइव सिटीज, पटना: आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाहबिहार के दौरे पर आ रहे हैं. शाम को अमित शाह पटना पहुंचेंगे जहां पर वो बिहार बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. रात्रि प्रवास के बाद फिर अमित शाह सुबह सासाराम के लिए निकल जाएंगे. बिहार के सासाराम और नवादा में 2 अप्रैल को कार्यक्रम हैं.
सासाराम में सम्राट अशोक की जयंती समारोह में भाग लेंगे. उसी दिन नवादा में भी अमित शाह एक रैली को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई दिन से बीजेपी कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं.
2 अप्रैल को सासाराम में सम्राट अशोक की जयंती पर कार्यक्रम है. बीजेपी दावा करती रही है कि शाह के कार्यक्रम में सवा लाख से ज्यादा की भीड़ पहुंचेगी. कार्यक्रम स्थल का बीजेपी के कई बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री भी दौरा कर चुके हैं.
1 अप्रैल 2023 की शाम को शाह पटना आ जाएंगे इसकी पुष्टि खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने की थी