लाइव सिटीज, पटना: बिहार के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 4 जिलों में मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 7 और जिलों में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी शनिवार को पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और गोपालगंज जिले में अति बारिश यानी मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, दरभंग और मुजफ्फरपुर जिले में येलो अलर्ट जारी कर एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है। साथ ही प्रदेश में अन्य जगहों पर भी आंशिक से मध्यम बारिश के आसार रविवार तक बने हुए हैं।
मौसम विज्ञान केन्द्र पटना ने अलर्ट जारी कर कुछ जिलों में वज्रपात के साथ बूंदाबांदी होने की चेतावनी दी है। सारण, समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सीवान जिले में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।