लाइव सिटीज, पटना: मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बिहार में शनिवार को 16 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. 7 जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया है. लोगों से सचेत रहने की अपील की गयी है. इस दौरान भारी बारिश के साथ वज्रपात और गर्जन भी हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, कैमूर, रोहतास, जमुई और बांका में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि इस मौसम में सचेत रहें. घरों से बाहर निकलने में सावधानी बरतें. इन जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश, वज्रपात और तेज आंधी की संभावना है.
इसके अलावे बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, गया, नवादा, लखीसराय, शेखपुरा, मुंगेर, भागलपुर, सहित कई जिलों में बारिश के साथ साथ वज्रपात हो सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट का अर्थ है कि मौसम से अपडेट रहें. घरों से बाहर निकलने से पहले एक बार मौसम का हाल जान लें.